जमशेदपुर, सितम्बर 27 -- चक्रधरपुर मंडल ट्रेनों को समय पर चलाने में असफल हो रहा है, जिससे रोजाना सैकड़ों यात्री परेशान होते हैं। इस संबंध में टाटानगर स्टेशन पुस्तिका और सोशल साइट पर भी शिकायतें दर्ज हो रही हैं। जानकारी के अनुसार, 23 सितंबर को आकाश तिवारी ने टाटानगर स्टेशन पुस्तिका में ट्रेनों के लेट चलने पर नाराजगी जताई। वहीं, 22 सितंबर को धनबाद-झाड़ग्राम मेमू ट्रेन लेट होने से यात्रियों ने शिकायत दर्ज कराई। टाटानगर से झारसुगुड़ा और चांडिल के बीच एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनें रोजाना लेट होती हैं। यात्री लगातार शिकायत कर रेलवे को समय से ट्रेन चलाने का सुझाव देते हैं, लेकिन चक्रधरपुर मंडल में राजधानी समेत कई एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन पर खड़ी हो जाती हैं। यात्रियों का कहना है कि ट्रेन लेट होने से उनकी फ्लाइट छूट जाती है और छात्र परीक्षाओं से वंचित ह...