हाथरस, सितम्बर 9 -- समय पर नहीं कराई फॉगिंग, अब घन-घना रहे जनप्रतिनिधियों के फोन -(A) समय पर नहीं कराई फॉगिंग, अब घन-घना रहे जनप्रतिनिधियों के फोन गांव में जलभराव से पनप रहे मच्छर, फॉगिंग के लिए जनप्रतिनिधि कर रहे लगातार फोन। हाथरस। मलेरिया विभाग की लापरवाही से शहर से लेकर जिले के गांव-देहात के इलाकों में मच्छर पनप रहे हैं। मच्छरों के पनपने की वजह से संक्रामक रोगों के पांव पसारने का खतरा बढ़ता जा रहा है। मच्छरों की रोक थाम हेतु अब जनप्रतिनिधियों द्वारा फॉगिंग कराए जाने को लेकर अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। जिससे की फॉगिंग हो सकें और मच्छरों से होने वाली मलेरिया, डेंगू, बुखार सहित अन्य मौसमी बीमारियों को फैलने से रोका जा सकें। बीते जुलाई महीने में चलाए गए संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के दौरान जमीनी स्तर पर मलेरिया विभाग ने कोई क...