गंगापार, मई 3 -- प्राथमिक विद्यालय बिहरिया में समय का अनुपालन नहीं हो रहा है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार विद्यालय प्रायः समय से नहीं खुलता, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शनिवार सुबह 7:10 बजे तक विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लटकता मिला। यह स्थिति तब है जब विभागीय आदेश के अनुसार विद्यालय का संचालन प्रातः सात से 11:30 बजे तक किया जाना अनिवार्य है। साथ ही शिक्षकों को विद्यालय प्रारंभ होने से आधा घंटा पहले एवं समाप्ति के बाद भी आधा घंटा उपस्थित रहना होता है। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि विद्यालय में समय का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...