हरिद्वार, जून 9 -- बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार ने कहा कि समय रहते की गई जांचों के माध्यम से हड्डियों से संबंधित बीमारियों को अधिक गंभीर होने से रोक सकते हैं। रंजन कुमार ने कैम्प के आयोजन के लिए चिकित्सा विभाग की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के उपयोगी कार्यक्रमों के आयोजन पर बल दिया। बीएचईएल हरिद्वार के चिकित्सा विभाग द्वारा एशियन अस्पताल (फरीदाबाद) के सहयोग से, कर्मचारियों और उनके जीवनसाथियों के लिए बोन मास डेंसिटी (बीएमडी) जांच शिविर लगाया गया। मुख्य चिकित्सालय के अस्थि रोग विभाग में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन महाप्रबंधक रंजन कुमार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...