रुडकी, नवम्बर 25 -- लक्सर क्षेत्र में कुल आठ सहकारी समितियां हैं, जहां अधिकांश किसान खाद के लिए निर्भर रहते हैं। लेकिन लंबे समय से सुल्तानपुर, भिक्कमपुर, निरंजनपुर, भोगपुर, मुंडाखेड़ा, रायसी, एथल बुजुर्ग और दाबकी खुर्द की समितियों में डीएपी और यूरिया खाद उपलब्ध नहीं है। इससे किसानों की गेहूं की बुवाई ठप पड़ी हुई है। इसके अलावा, इस समय अगेती गन्ना और सरसों की फसल में सिंचाई के साथ यूरिया डालने की आवश्यकता होती है, लेकिन यूरिया की कमी से इन फसलों की वृद्धि पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। किसान सेवाराम, सुरेंद्र, जोगिंदर, तिलकराम, मोल्हड़ सिंह, ईश्वरचंद और वेदपाल का कहना है कि समितियों में खाद न मिलने से वे ना तो समय पर गेहूं बो पा रहे हैं और ना ही खड़ी फसलों में खाद डाल पा रहे हैं। किसानों का कहना है कि यदि जल्द ही खाद उपलब्ध नहीं कराई गई...