आरा, नवम्बर 29 -- - सरकार में महिलाओं के उत्थान के लिए महिला रोजगार पर काम हो रहा है -भाजपा ओबीसी मोर्चा की ओर से आयोजित की गई अभिनन्दन समारोह आरा। भाजपा ओबीसी मोर्चा की ओर से शनिवार को अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। नवनिर्वाचित सहकारिता, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ प्रमोद कुमार चंद्रवंशी के साथ संदेश के नवनिर्वाचित विधायक राधाचरण साह व विधायक महेश पासवान का अभिनंदन समारोह आरा रेड क्रॉस में जिलाध्यक्ष हरेराम चन्द्रवंशी की अध्यक्षता में किया गया। संचालन मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र केसरी और धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने किया। मौके पर मंत्री डॉ प्रमोद चंद्रवंशी किसानों से समय पर धान की खरीदारी करने की बात कही और समय से सभी किसानों को खाते में भुगतान कराने को कहा। कहा कि अतिपिछड़ा समाज के बेटे को एनडीए सरकार ने मंत्री बनाकर सम्...