बरेली, नवम्बर 30 -- डीएम अविनाश सिंह ने शनिवार को कैंट विधानसभा क्षेत्र के रवीन्द्र नाथ टैगोर इंटर कॉलेज, शहर विधानसभा क्षेत्र के सूरज भान गर्ल्स इंटर कॉलेज और रायफल क्लब में चल रहे एसआईआर के कार्यों का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि सभी गणना पत्रों का डिजिटलाइजेशन हर दिन जरूर किया जाए। साथ ही निर्धारित समय में कार्य पूण करने के लिए दो शिफ्टों में कार्य कराया जाए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कैंट क्षेत्र की मतदाता सूची का भौतिक सत्यापन भी किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से बात कर पुनरीक्षण कार्य से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली और मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही न करें। डीएम ने निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में मतदाता सूची से संब...