कटिहार, जून 27 -- बारसोई निज प्रतिनिधि गुरुवार को बारसोई सभागार भवन में राजस्व संबंधी विशेष बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता डीएसएलआर प्रियंका कुमारी ने की। बैठक का संचालन अनुमंडल के सभी अंचल अधिकारी ने की। बैठक में अनुमंडल के सभी अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी, हल्का कर्मचारी मौजूद रहे। नामांतरण, परिमार्जन, भूमि संबंधी जनता दरबार मामले का डीएसएलआर प्रियंका कुमारी ने समीक्षा की तथा हल्का कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ससमय पर मामले का निष्पादन हर हाल में करें अन्यथा दोषी पाए जाने पर सीधे तौर पर कार्रवाई की जाएंगी। इस संबंध में डीएसएलआर प्रियंका कुमारी ने कहा कि राजस्व संबंधी समीक्षा की गई है। जिसमें अंचल पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी, हल्का कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं तथा भूमि संबंधी जनता दरबार, नामांतरण, परिमार्जन, पर...