बोकारो, मई 19 -- चास, प्रतिनिधि। चास अंचल कार्यालय में समय पर नहीं पहुंचने वाले पदाधिकारी व कर्मियों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी। अंचल कार्यालय में समय पर नहीं पहुंचने के मामले को अंचलाधिकारी दिवाकर दुबे ने संज्ञान में लिया है। सभी पदाधिकारी व कर्मियों को नियमित समय पर कार्यालय पहुंचने का निर्देश दिया गया है। सीओ ने कहा कि समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने या गायब रहने की शिकायत मिलने पर उनका वेतन काट दिया जाएगा। साथ ही वरीय पदाधिकारी को इसकी लिखित शिकायत की जाएगी। आजनों के सहूलियत को लेकर अंचल कार्यालय में हेल्प डेस्क कार्यरत है। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर सीधे सूचना दर्ज कराए। सूचन दर्ज होने के बाद त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...