भागलपुर, अप्रैल 30 -- इस्माईलपुर से बिंदटोली के बीच 64 करोड़ की लागत से अलग-अलग जगह पर कटावरोधी कार्य किए जा रहे हैं। इसको लेकर जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ई. अनवर जमीन ने भागलपुर के अधीक्षण अभियंता संजीव शैलेश, नवगछिया बाढ़ नियंत्रण कार्यालय के कार्यपालक अभियंता ई. गौतम कुमार सहित अन्य अभियंताओं की टीम के साथ कार्यस्थल का निरीक्षण किया। इस्माईलपुर-बिंदटोली के बुद्धूचक गांव के समीप कटे हुए हिस्से के कार्य की प्रगति धीमी देखकर उन्होंने काफी नाराजगी जतायी। मुख्य अभियंता द्वारा तत्काल उनको एक पखवाड़े तक 15 दिन के अंदर में दिनरात काम करने का निर्देश दिया। साथ ही मिट्टी भराई के साथ-साथ पाइलिंग सीट के कार्य की भी प्रगति देखने को कहा। उन्होंने कहा कि 15 मई तक कार्य किसी भी परिस्थिति में पूरी होनी चाहिए। अगर कार्य पूरी नहीं होती है तो विभागी...