गढ़वा, अगस्त 29 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभागार में डीसी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। उसमें स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक की शुरुआत 108 एंबुलेंस सेवा की कार्यप्रणाली और संचालन व्यवस्था पर चर्चा से हुई। डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि एंबुलेंस सेवाएं समय पर उपलब्ध होनी चाहिए ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में किसी मरीज को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उसके बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया पर विमर्श किया गया। डीसी ने कहा कि रिक्तियों की शीघ्र पूर्ति कर सेवा प्रदायगी को और प्रभावी बनाया जाए। इसी क्रम में 15वें वित्त आयोग और योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की गई। बैठक में मातृ एवं शि...