लखनऊ, अप्रैल 11 -- तेज रफ्तार व लापरवाही से गाड़ी चलाना लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रहा है। बड़ी संख्या में सड़क हादसे हो रहे हैं। चिंता की बात यह है कि घायलों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है। समय पर इलाज मुहैया कराकर 50 प्रतिशत घायलों की मौत के आंकड़ों में कमी लाई जा सकती है। यह बातें सोसाइटी ऑफ एक्यूट केयर, ट्रॉमा एंड इमजरेंसी मेडिसिन के अध्यक्ष डॉ. लोकेंद्र गुप्ता ने कही। शुक्रवार को सोसाइटी की तरफ से केजीएमयू व लोहिया संस्थान में कार्यशाला हुई। सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. लोकेंद्र गुप्ता ने कहा कि हर साल भारत में करीब 1.5 लाख लोगों की मौत सड़क हादसे में हो रही है। इन मौतों को आसानी से कम किया जा सकता है। समय पर इलाज उपलब्ध कराकर कम से कम मौत के आंकड़ों में 50 प्रतिशत तक की कमी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि घायलों को सबसे पहले प्राथमिक ...