रांची, जून 7 -- रांची, सवाददाता । ब्रेन ट्यूमर एक गंभीर बीमारी है, जिसमें मस्तिष्क की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़कर गांठ का रूप ले लेती हैं। यदि समय पर इसका इलाज न हो तो यह जानलेवा साबित हो सकता है। वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे की पूर्व संध्या पर मेदांता रांची के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. आनंद कुमार झा ने बताया कि अब ब्रेन ट्यूमर का इलाज संभव है। डॉ झा ने कहा कि ब्रेन ट्यूमर के प्रमुख लक्षणों में लगातार सिरदर्द, मिर्गी के दौरे, हाथ-पैरों में कमजोरी, याददाश्त कमजोर होना, चिड़चिड़ापन, सुनने व बोलने में परेशानी, आंखों की रोशनी कम होना और बार-बार बेहोश होना शामिल हैं। ब्रेन के जिस हिस्से में ट्यूमर होता है, उससे संबंधित अंगों पर असर दिखता है। उन्होंने बताया कि ब्रेन ट्यूमर दो प्रकार के होते हैं एक जो ब्रेन की कोशिकाओं से उत्पन्न होता है और दूसरा जो ...