गिरडीह, जून 14 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीओ कुमार बंधु कच्छप की अगुवाई में पंचायत सेवक व आवास योजना के समन्वयक की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना व बाबा साहब भीमराव आंबेडकर आवास योजना की समीक्षा करते हुए अधूरी योजना को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इस संबंध में बीडीओ केबी कच्छप ने बताया कि अबुआ आवास योजना में वित्तीय वर्ष 2023 - 24 में 1334 आवास का लक्ष्य था। जिसमें 1334 आवास की स्वीकृति दी गयी। 1214 लाभुक को प्रथम किस्त, 1054 लाभुक को द्वितीय किस्त, 725 लाभुक को तृतीय किस्त व 58 लाभुक को चौथी किस्त की राशि का भुगतान हुआ है। वर्ष 2024 - 25 में 4502 आवास का लक्ष्य मिला। जिसमें 3681 लाभुकों को आवास की स्वीकृति दी गई। 1398 लाभुक को प्रथम किस्त, 391 लाभुक को द...