कोडरमा, जुलाई 3 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रवेक्षिका माधुरी कुमारी ने की। उन्होंने सेविकाओं को आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन नियमित रूप से करने और निर्धारित समय पर केंद्र खोलने-बंद करने का सख्त निर्देश दिया। बैठक में बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। साथ ही, सेविकाओं को पोषण ट्रैक एप का उपयोग कर क्षेत्र के बच्चों व गर्भवती महिलाओं की जानकारी समय पर अपडेट करने और लाभुकों की प्रविष्टि सही ढंग से करने की बात कही गई। माधुरी कुमारी ने सेविकाओं को मातृत्व वंदना योजना और सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से अधिक से अधिक महिलाओं व किशोरियों को लाभान्वित करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने संबंधित आव...