भागलपुर, सितम्बर 29 -- गोपालपुर-इस्माईलपुर प्रखंड के सीमावर्ती गांव नवटोलिया बोचाही निवासी बबलू दास की पुत्री अवंतिका कुमारी (14) की बीमारी के बाद पटना ले जाने के दौरान मौत हो गई। घटना रविवार की है। मृतका के पिता बबलू दास ने बताया कि हमलोगों के पास ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी, जिससे हमलोग बीमार पड़ने के बाद समय पर मरीज को लेकर अस्पताल पहुंच सके। इस्माईलपुर के नवटोलिया बोचाही के लोग जब बीमार पड़ते हैं तो आज भी खटिया एंबुलेंस बन जाती है। मरीज को खाट पर लादकर कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि गोपालपुर की ओर जाने के लिए लगभग डेढ़ से दो किलोमीटर कच्ची खेत में जाना पड़ता है। जिसके कारण कोई भी वहां नहीं चल पाता है, अगर थोड़ी बारिश हो जाए तो चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ रहता है। जिसके कारण लोगों को मरीज को खाट से सड़क तक पहुंचाना ...