मथुरा, अप्रैल 20 -- भीषण गर्मी में विद्यालयों का समय परिवर्तन करने के लिए शनिवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सुनील दत्त से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने भीषण गर्मी छात्रों शिक्षकों की समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से बीएसए को अवगत कराया। बीएसए ने समय परिवर्तन की मांग पर शीघ्र निर्णय लेने का आश्वास महासंघ के पदाधिकारियों को दिया है। शैक्षिक महासंघ के जिला मीडिया प्रभारी गोवर्धन दास गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अधिकांश जिलों के विद्यालयों का समय परिवर्तन कर दिया गया है। जनपद में भी समय परिवर्तन करने की मांग बीएसए से की है। गर्मी की वजह से विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम होती जा रही है। दोपहर 2 बजे तेज धूप पड़ती है और छात्र तपते हुए घर पहुंचते हैं। इसका सीधा असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ रह...