मुरादाबाद, अगस्त 20 -- बिलारी। रेलवे स्टेशन रोड स्थित श्रीराम मैरिज हाल में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के सौजन्य तहसील स्तरीय गायत्री परिवार शाखा बिलारी के कार्यकर्ताओं की गोष्ठी हुई। जिला समन्वय आईपी सिंह ने कहा कि आज की सबसे बड़ी आवश्यकता समय दान है। सामाजिक कुरीतियों तथा व्यसन त्यागने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम शिवपुरी अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संस्थापक युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य शक्ति स्वरूपा माता भगवती देवी शर्मा आदिशक्ति मां गायत्री के चित्र पर विजयपाल सिंह राघव, महेंद्र सिंह यादव ने पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया। श्रीराम मैरिज हॉल में अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा बिलारी के कार्यकर्ताओं की गोष्टी लेते हुए जिला समन्वय आईपीसी ने कहा कि आज परिवारों को बचाने के लिए समय की आवश्यकता...