पलामू, नवम्बर 20 -- नीलांबर-पीतांबरपुर। रबी फसल की तैयारी में जुटे किसानों को सरकार की ओर से समय पर चने का बीज उपलब्ध करा दिए जाने से राहत मिली है। कृषि विभाग की ओर से प्रखंड के पिपरा खुर्द पंचायत के पहाड़ी कला के ब्रजेश सिंह, मंटू सिंह, सतेंद्र राम, विनय पासवान, सुरेन्द्र ठाकुर जयराम मिस्त्री आदि को चना बीज उपलब्ध कराया गया है। लाभुक किसानों ने बताया कि पिछले वर्षों में बीज वितरण में देर होने के कारण बुवाई प्रभावित हो जाता था। इस साल समय से उन्नत बीज मिलने से अच्छी और अधिक उपज होने का अनुमान है। कृषि विभाग के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक (बीटीएम) ने बताया कि सरकार की मंशा है कि किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज समय से उपलब्ध कराया जाए ताकि उत्पादकता में वृद्धि हो सके। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया है कि चना की बुवाई करने से पहले बीज उपचार अवश्...