जहानाबाद, अगस्त 8 -- हुलासगंज, निज संवाददाता प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों ने राज्य खाद्य निगम एवं सहकारिता विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि विभागीय उदासीनता के कारण समय पर चावल की आपूर्ति नहीं हो पाती है। पैक्स अध्यक्षों ने बताया कि हर वर्ष 15 फरवरी तक धान जमा हो जाता है, लेकिन चावल जमा करने के समय गोदाम की उपलब्धता नहीं होने से कार्य में बाधा आती है। इसका सीधा असर समिति के कार्य पर पड़ता है और उन्हें घाटे का सौदा करना पड़ता है। प्रखंड पैक्स अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने कहा कि फरवरी माह धान क्रय बंद होने का समय होता है, ऐसे में विभाग की लापरवाही से समितियों को अतिरिक्त शुद्धि (ब्याज या अतिरिक्त लागत) देनी पड़ती है। उनका कहना है कि सीएमआर चावल मार्च तक जमा हो जाना चाहिए, लेकिन प्रक्रिया में देरी से स्थिति और खराब हो जाती है। उन्होंने...