संतकबीरनगर, मार्च 5 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले की एलआईयू टीम की रिपोर्ट पर शहर के विवेकानंद हॉस्पिटल पर सरकारी चिकित्सकों से उपचार कराने का मामला प्रकाश में आया था। इस पर जिला सतर्कता समिति ने जिला अस्पताल में तैनात तीन चिकित्सक के अलावा अस्पताल संचालक को नोटिस भेजी थी। नोटिस प्राप्ति के तीन दिवस के अंदर अस्पताल संचालक को प्रस्तुत होकर अपना सतर्कता समिति के सामने रखने के निर्देश था। लेकिन अब समय खत्म हो गया। हास्पिटल के संचालक सतर्कता समिति के सामने नहीं पेश हुए। सरकारी चिकित्सकों के निजी अस्पतालों में प्रैक्टिस करने का मामला शासन प्रशासन के संज्ञान में लेने से सारा अमला अब हरकत में आ गया है। इस मामले को संज्ञान में लेकर उच्च न्यायालय ने प्रदेश सरकार को निर्देश दिया है कि जिले में डीएम की अध्यक्षता में जिला सतर्कता नि...