मोतिहारी, सितम्बर 5 -- मोतिहारी। समय के साथ शक्षिकों के समक्ष चुनौतियां बढ़ी हैं। आपके कंधों पर शक्षिण कार्य के अतिरक्ति अन्य कई तरह के काम की भी जम्मिेदारी है। इन सबके बावजूद आप लोग शक्षिण कार्य में लगातार बेहतर काम कर रहे हैं। इसके लिए आपसभी को सम्मानित किया जा रहा है। उक्त बातें डीएम सौरभ जोरवाल ने कही। वे शुक्रवार को शक्षिक दिवस के उपलक्ष्य में कचहरी रोड स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित शक्षिक सम्मान समारोह में बोल रहे थे। अनुकरणीय हो शक्षिकों का जीवन व कार्य : उन्होंने कहा कि शक्षिा विभाग जिले का सबसे बड़ा विभाग है। इसलिए आपसे उम्मीद भी अधिक है। शक्षिा के क्षेत्र जिले के शक्षिक लगातार बेहतर काम कर रहे हैं। माता-पिता के बाद शक्षिक ही प्रत्येक व्यक्ति को जीवन भर याद रहता है। इसलिए शक्षिकों का जीवन व कार्य अनुकरणीय रहना चाहिए।...