सहरसा, नवम्बर 7 -- सहरसा हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव के गुरूवार मतदान के दिन समय के साथ मतदाताओं की बूथों पर बढ़ने लगी थी। सुबह होते ही मतदाताओं का बुथ पर कतार लग गई। हालांकि कुछ बूथ पर वीवीपैट में गड़बड़ी से थोड़ी देर के लिए मतदान रूका लेकिन फिर मतदान का प्रतिशत बढ़ने लगा। खासकर महिषी विधानसभा तहत सत्तरकटैया एवं नवहट्टा प्रखण्ड और महिषी प्रखण्ड में मतदाताओं की लंबी लंबी लंबी लाइन दिखी। दस बजते ही सूर्य की तीखी गर्मी से लोग बेहाल दिखे। लेकिन वोट गिराने के लिए उत्साहित मतदाता धूप की परवाह नहीं कर लाइन में बने रहे। सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाताओं ने शांति पूर्ण मतदान किया। हालांकि दो बजे के बाद ग्रामीण इलाकों के बूथ पर मतदाताओं की संख्या कम होती गई। मतदाताओं में नये, बुजुर्ग और महिलाओं ने जमकर ईवीएम का बटन दबाया। सुबह के आठ बजे म...