सिमडेगा, अक्टूबर 9 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। वक्त के साथ दुनिया बदली है, तो डाक विभाग भी पीछे नहीं रहा। एक समय था जब लोग अपने प्रियजनों तक भावनाएं पहुंचाने के लिए हफ्तों तक चिट्ठियों का इंतज़ार किया करते थे। पर अब वही डाक विभाग आधुनिक तकनीक से लैस होकर हर नागरिक की ज़िंदगी का अभिन्न हिस्सा बन गया है। जिले का डाक विभाग केवल पत्र या पार्सल पहुंचाने का माध्यम नहीं रहा, बल्कि यह बैंकिंग, बीमा, पेंशन भुगतान, डिजिटल सेवा और सरकारी योजनाओं की जानकारी तक पहुंचाने वाला भरोसेमंद केंद्र बन चुका है। पहले गांवों में डाकिया सिर्फ चिट्ठियाँ बांटने आता था। लेकिन अब वही डाकिया मोबाइल डिवाइस लिए चलता-फिरता बैंक बन गया है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से ग्रामीणों को घर-घर बैंकिंग सुविधा मिल रही है। डाक विभाग अब बीमा सुरक्षा भी दे रहा है। ये योजनाएँ बे...