बाराबंकी, मई 17 -- रामसनेहीघाट। खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि समय का सदुपयोग कर व्यक्ति अपने जीवन के साथ-साथ परिवार, समाज और देश के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। प्रत्येक क्षण अमूल्य है, और उसका उपयोग सोच-समझकर करने से ही व्यक्तित्व को ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है। राज्यमंत्री श्री शर्मा ने स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित अलंकरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। कहा कि इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से प्रदेश की हाई स्कूल परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अभिषेक यादव को 11 हजार रुपये नकद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं जनपद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र शुभ को पांच हजार रुपये नकद एवं उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एमएसली अंगद स...