लोहरदगा, जून 26 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय नदिया हिंदू, लोहरदगा के सभागार में 11वीं कक्षा के साइंस, आर्ट्स, कामर्स तीनों संकायों में नवनामांकित विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं के वार्षिक परीक्षा में विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और जेई मैंस में सफल छात्र शिशुपाल उरांव को मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक अभिजीत कुमार, एडीपीओ विनय कच्छप, फील्ड मैनेजर आकाश कुमार द्वारा प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डीईओ ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे उम्मीद के साथ विद्यालय आए शिक्षक अपना शत प्रतिशत प्रयास करे। बच्चे भी मेहनत करेंगे। तब ही विद्यालय वास्तव में उत्कृष्ट होगा। समय का सदुपय...