बरेली, नवम्बर 17 -- बरेली। सपा कार्यालय पर रविवार को मतदाता पुनरीक्षण को लेकर विधानसभा अध्यक्षों एवं नामित ब्लॉक प्रभारियों की बैठक हुई। इसमें एसआईआर को लेकर सभी प्रभारियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सुझाव लिए गए और जिम्मेदारियां तय की गईं। जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण में बहुत कम समय बचा है। सभी प्रभारी बूथ स्तर पर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का सहयोग को लेकर, एक-एक वोट का एसआईआर से संबंधित फार्म भरवा कर जमा करवाएं। अगर यह नहीं हो पाया तो आने वाले चुनाव में बहुत दिक्कत होगी। बैठक में रविंद्र सिंह यादव, कदीर अहमद, मलखान सिंह यादव, कलीमुद्दीन, आनंद सिंह यादव, अशोक यादव, सुरेंद्र सोनकर, संजीव सक्सेना, बीडी वर्मा, विजेन्द्र पटेल, पुरुषोत्तम गंगवार, पीयूष वर्मा, भारती चौहान, बृजेश श्रीवास्त, जितेंद्र मुंडे, संजीव...