पटना, जुलाई 4 -- बिहार में जारी वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर विपक्ष चुनाव आयोग पर हमलावर है। इस सिलसिले में इंडिया अलायंस के 11 दलों को नेताओं ने इलेक्शन कमीशन में जाकर अपना पक्ष भी रखा था। अब इस मामले पर बिहार में एनडीए के सहयोगी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सवाल उठाए हैं। उन्होने कहा कि वोटर लिस्ट के रिव्यू का काम कोई नया नहीं है। बहुत सारे लोग बिहार से बाहर रहते हैं, अगर उन्‍हें सत्‍यापन के लिए कहा जाएगा तो इतने कम समय में कैसे करा पाएंगे? कुशवाहा ने कहा कि बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जिनके पास कोई दस्‍तावेज नहीं है। ऐसे कई लोग हैं जो कभी स्‍कूल ही नहीं गए हैं, तो मैट्रिक पास होने का सवाल ही नहीं है। ना जन्‍मतिथि और ना ही निवास के लिए कोई दस्‍तावेज है। उन्‍होंने कहा कि अगर समय रहता तो निवास का प्रमाण पत्र बनवाया जा सकता थ...