नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- बांग्लादेश में जैसे-जैसे आम चुनाव करीब आ रहे हैं, राजनीतिक गतिविधियां तेज हो रही हैं। इसी बीच 17 साल से आत्म निर्वासन में रह रहे पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे और मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान ने भी बांग्लादेश वापसी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा, कुछ जरूरी वजहों से अब तक मेरी वापसी नहीं हो पाई। अब समय आ गया है। मैं जल्द ही लौटने वाला हूं। उन्होंने कहा है कि फरवरी में होने वाले आम चुनाव के वक्त वह बांग्लादेश में ही होंगे। 58 साल के तारिक रहमान ने कहाा, मैं भले ही पिछले 17 साल से ब्रिटेन में रह रहा हूं लेकिन मानसिक रूप से मैं बांग्लादेश में ही रहता हूं। उन्होंने कहा, बांग्लादेश में चुनाव का सभी को इंतजार था। ऐसे समय में भला दूर कैसे रहा जा सकता है। उन्होंने कहा, चुनाव के दौरा...