बरेली, जनवरी 13 -- फरीदपुर। फरीदपुर में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री मानवेंद्र राणा के निवास पर पहुंचे प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि दुख की घड़ी में भाजपा दिवंगत विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल के परिवार के साथ है। चुनाव में बेटे को उनकी विरासत दिलाने के लिए समय पर फैसला लिया जाएगा। सोमवार को बरेली से लखनऊ जाते समय उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच दिवंगत विधायक की स्मृतियों साझा की। उन्होंने कहा कि विधायक के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी श्रद्धांजलि देने आ चुके हैं। चुनाव में उनके बेटे को टिकट दिलाने का फैसला समय पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सपा की राजनीति झूठ, भ्रम और दोहरे मापदंडों पर आधारित है। लोकतांत्रिक संस्थाओं का सम्मान करना सपा ने छोड़ दिया है और जब भी परिणाम उनके पक्ष में नहीं होते, वे चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठान...