गया, जनवरी 27 -- गया जंक्शन के चार और पांच नम्बर प्लेटफार्मो का कराए जा रहे विकासात्मक काम की स्थिति का जायजा लेने आधिकारिक टीम गया जंक्शन पहुंची और कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। पटना के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (सीएओ) रामाश्रय पांडेय, स्टेशन डेवलपमेंट के चीफ इंजीनियर एके झा, कंट्रक्शन कम्पनी के जीएम बीके सिंह, डिप्टी चीफ इंजीनियर उत्पलकांत को चार सदस्यीय आधिकारिक टीम ने लिया कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान सीएओ रामाश्रय पांडेय ने कार्यों की प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हाल में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्यों को पूरा किया जाय। इस अवसर पर स्टेशन डेवलपमेंट के सहायक अभियंता सुधीर शर्मा, कंट्रक्शन कम्पनी के अभियंता संजय कुमार सिन्हा, बबन सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...