मऊ, सितम्बर 25 -- मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स पीएआई 1.0 एवं 2.0 संस्करण विषय पर जिला स्तरीय अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने समयसीमा के अंदर डेटा का सत्यापन करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। चेताया कि कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र ने बताया कि ग्राम स्तर पर जो भी आवेदन/डेटा विकासखंड स्तर एवं जिला स्तर पर सत्यापन के लिए संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया जाता है, जो लंबे समय तक लंबित रहने के कारण समस्या उत्पन्न होती है। इन समस्याओं के निस्तारण के लिए कार्यशाला के अंतर्गत संबंधित अधिकारियों को बताया गया कि ग्राम पं...