गुमला, जून 29 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिले के एसपी हारिश बिन जमां ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में सभी थाना प्रभारियों के साथ अपराध की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि थानों में पब्लिक की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाए और उनका त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। एसपी ने कहा कि थानों में हर दिन सुबह नौ से 12 बजे तक जनता की शिकायतें सुनी जाएं। सभी लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन किया जाए। अवैध खनन, मादक पदार्थों की तस्करी,अवैध परिवहन और संगठित आपराधिक गिरोहों पर सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाए और नियमित चेकिंग अभियान चलाया जाए। प्रतिबंधित संगठनों जैसे पीएलएफआई, जेजेएमपी, झांगुर गुट आदि के गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखने और सीमावर्ती थाना क्षेत्रों के बीच समन्वय क...