संतकबीरनगर, नवम्बर 7 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने कहा कि 29 हजार जूनियर गणित विज्ञान तथा 72825 शिक्षक भर्ती के शिक्षकों की 10 वर्ष की सेवा पूर्ण हो गई है। परिषदीय शिक्षकों की दस वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर शिक्षकों की सेवा नियमावली के अनुसार समयबद्ध तरीके से चयन वेतनमान की प्रक्रिया पूर्ण की जाए। महासंघ ने कहा कि दस वर्ष पूरा होने पर शिक्षक सेवा नियमावली के तहत शिक्षकों का चयन वेतनमान लगना है। शिक्षकों के सर्विस बुक में जो भी विसंगतियां हैं उन्हें तत्काल दूर किया जाए। जिलाध्यक्ष ने मांग की कि चयन वेतनमान की पूरी प्रक्रिया को नियत समय,पारदर्शी तरीके तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से सम्पन्न की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...