दुमका, जुलाई 10 -- दुमका, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में राज्यपाल मुख्य अतिथि होंगे, जो पूर्वाह्न 9:00 बजे पुलिस लाइन दुमका में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने मंच पर प्रोटोकॉल के अनुसार बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने, नगर की साफ-सफाई एवं साज-सज्जा को प्राथमिकता देने तथा चौक-चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई सुनिश्चित करने को कहा। पुलिस लाइन में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के सुचारू सं...