रिषिकेष, सितम्बर 30 -- पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सीवर परियोजना निदेशक से ऋषिकेश नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रस्तावित सीवर परियोजना के प्रस्तावित कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने जल्द सीवर कार्यों को पूरा करने और सड़कों का निर्माण तय समय में गुणवता के साथ करने के निर्देश दिए। मंगलवार को बैराज कैंप कार्यालय में पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल संग सीवर परियोजना निदेशक एसके वर्मा ने बैठक की। उन्होंने पूर्व मंत्री के समक्ष गंगा बेसिन राज्यों में पर्यावरण अनुकूल शहरी विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों का विस्तृत नक्शा प्रस्तुत किया। परियोजना निदेशक ने बताया कि विभिन्न वार्डों में सीवर लाइन बिछाने, सीवेज ट्रीटमेंट एवं अन्य संबंधित कार्यों के लिए विस्तृत योजना बनाई गई है, जिससे गंगा नदी को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त रखने में मदद म...