औरैया, नवम्बर 17 -- औरैया, संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची को अद्यतन कराने की कार्यवाही को तेज करते हुए जिलाधिकारी इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को विकासखंड सहार पहुंचकर ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी साझा की और ग्राम प्रधानों से अपील की कि वे बीएलओ के साथ सहयोगी भूमिका निभाएं, ताकि गणना प्रपत्रों को शीघ्र और सही-सही भरवाकर बीएलओ को उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे निर्धारित समयसीमा में ही पूरा किया जाना है। डीएम ने स्पष्ट कहा कि ग्राम प्रधान अपने स्तर पर यह सुनिश्चित करें कि मतदाता सूची में कोई मृतक या गलत नाम शामिल न हो और जो भी व्यक्ति मतदाता अर्हता पूरी करता हो, वह सूची में शामिल होन...