मेरठ, अप्रैल 29 -- मेरठ। पूर्व केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा है कि देश के समय और पैसे की बचत, सफल भारत के लिए एक राष्ट्र-एक चुनाव अच्छी पहल है। यह देश के सर्वांगीण विकास के लिए जरुरी है। इसके लिए देश के हर वर्ग, महिला शक्ति को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग को पत्र लिखना चाहिए। सोमवार को आईआईएमटी माल रोड में भाजपा महिला मोर्चा की ओर से एक राष्ट्र-एक चुनाव को लेकर आयोजित विचार गोष्ठी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पहुंची। उन्होंने कहा कि चुनावों में मतदान का प्रतिशत लगातार कम हो रहा है। आम लोग, सुरक्षा बल, जनप्रतिनिधि सभी लगातार चुनाव नहीं चाहते। ऐसे में एक राष्ट्र-एक चुनाव का विचार देश हित में है। एक मतदाता सूची से ही सारे चुनाव होंगे तो आधे से कम खर्च में ही चुनाव निपट जाएगा। कहा कि 1969 से पहले ऐस...