जौनपुर, फरवरी 22 -- जौनपुर, संवाददाता। जिले में विभिन्न थानों पर शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें 37 फरियादी अपनी-अपनी समस्या को लेकर समय से थानों पर पहुंच गए थे। बारी-बारी से सभी ने अपनी पीड़ा सुनाई। लेकिन 35 ऐसे फरियादी रहे, जिन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मौजूद अधिकारियों ने लंबित मामलों को निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया। हिसं. शाहगंज कोतवाली परिसर में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में चार प्रार्थना पत्र पड़ा। दो पुलिस व दो राजस्व विभाग से संबंधित थे। लेकिन एक का भी निस्तारण नहीं किया जा सका। इस मौके पर उपनिरीक्षक प्रदुम्न मणि त्रिपाठी, अशोक कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। हिसं. मड़ियाहूं कोतवाली परिसर में नायब तहसीलदार संदीप सिंह की अध्यक्षता में सात प्र...