सीवान, अप्रैल 27 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट के जीरादेई स्टेशन किलोमीटर संख्या 388/28-30 के मध्य स्थित समपार संख्या 93 ए को ट्रक ने धक्का मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। कार्यरत गेटमैन पंकज कुमार ने बताया कि स्टेशन मास्टर सीवान द्वारा गाड़ी संख्या 15909 को पास करने की सूचना रात के 9.08 बजे दिया गया। सूचना पर समपार को बंद कर रहा था कि दक्षिण दिशा से एक ट्रक चालक ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए समपार के दक्षिणी बूम में ठोकर मार दिया। इस घटना के कारण बूम क्षतिग्रस्त हो गया। इधर गेटमैन ने चालक को पकड़ लिया और ट्रक को भी रोक लिया। पकड़े गए ट्रक वाहन के चालक से नाम पता पूछने पर बताया कि रंजीत कुमार यादव साहेबा चक थाना मीरगंज जिला गोपालगंज का रहने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...