सीवान, मई 26 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। सीवान-थावे रूट के अमलोरी-सरसर रूट पर एक समपार फाटक के समीप बने हाइट गेट को शनिवार एक ट्रक ने क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया गया कि पोकलेन लदे हुआ एक ट्रक खुले हुए गेट को पार कर रहा थाा इस दौरान हाइट गेज पोकलेन से टच होकरक्षतिग्रस्त हो गया। गेटमैन छोटे लाल यादव ने बताया कि आवागमन के लिए खुला हुआ था। तभी एक ट्रक आ गया और हाइट गेज को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के बाद चालक सहित ट्रक को रोककर रखा गया है। पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि वह झारखंड के हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र के बुंडू निवासी महेश यादव है। ट्रक को पटना लेकर जा रहा था इस दौरान हाइट गेज टेढ़ा हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...