बलरामपुर, मई 10 -- जाम का झाम नगर में जाम की समस्या दिनों दिन होती जा रही बिकराल, स्कूली वाहन व एंबुलेंस भी बन रहे जाम के शिकार चिलचिलाती धूप में घंटों जाम में फंसकर लोग हो रहे हलकान, ओवरब्रिज बनने से होगा समस्या का समाधान बलरामपुर, संवाददाता। नगर में जाम की समस्या दिनों दिन बिकराल होती जा रही है। झारखंडी रेलवे क्रासिंग का समपार फाटक बंद होने के दौरान नगर में भीषण जाम लग जाता है। जिसमें लोगों को काफी जद्दोजहद करना पड़ता है। शनिवार को सुबह आठ से शाम सात बजे के बीच लगभग सात बार समपार फाटक बंद होने पर लोगों को चिलचिलाती धूप में भीषण जाम का सामना करना पड़ा। इस दौरान जहां स्कूली बच्चे परेशान दिखे वहीं एंबुलेंस से अस्पताल जा रहे मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं जरूरी काम से निकले लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देर हो गई। यातायात कर्मी जा...