मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड स्थित ढोली-दुबहा स्टेशन के बीच सोमवार को समपार 74 तोड़ने पहुंचे रेलकर्मियों को स्थानीय लोगों ने भगा दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। स्थानीय लोगों का कहना था कि पहले आरओबी का निर्माण होना था, उसके बाद समपार को तोड़ना था। इसको लेकर रेलवे और डीएम को आवेदन दिया गया था। उस दौरान अधिकारियों ने पहले आरओबी निर्माण कराने का आश्वासन दिया था। बावजूद सोमवार को रेलकर्मी समपार बंद करने पहुंच गए। हंगामा की सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ अभियंता सोनपुर पूर्व मध्य रेलवे ने ग्रामीणों को समपार के पास आरओबी निर्माण पूरा होने के बाद ही समपार तोड़ने का आश्वासन दिया। वहीं, बीडीओ मनोज कुमार, पूर्व मुखिया सीताराम राय आदि ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया। ग्रामीणों ने वरिष्...