रांची, जुलाई 9 -- खूंटी, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभागार में सांसद कालीचरण मुंडा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त आलोक कुमार द्वारा पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों पर की गई प्रगति की विस्तृत जानकारी साझा की गई। वहीं सांसद ने जिले के विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति एवं क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की। जिसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत लंबित आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं सहकारिता विभाग को इमली खरीद, लेमन ग्रास प्रोसेसिंग यूनिट संचालन एवं तेल क्रय की दिशा में कार्य करने, मत्स्य विभाग की सहायता से मछली पालन एवं स्पॉन की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने, सड़क एवं पुल-पुलियों की मरम्मत हेतु संबंधि...