कौशाम्बी, नवम्बर 26 -- मंझनपुर, संवाददाता। अपर सचिव नीति आयोग भारत सरकार रोहित कुमार ने बुधवार को सम्राट उदयन सभागार में आकांक्षात्मक विकास खण्ड मंझनपुर एवं कौशांबी के कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा की। कार्यों की प्रगति देख अपर सचिव ने कहा कि सभी विभागों के बेहतर समन्वय से ही सकारात्मक परिणाम मिले हैं। समीक्षा बैठक में अपर सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बहुत ही महत्वपूर्ण पहल कर आकांक्षात्मक जनपद एवं विकास खण्डों के विकास का कार्यक्रम शुरू किया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि आकांक्षात्मक विकास खण्ड का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता और बुनियादी सेवाओं से लैश करना है। सामाजिक, आर्थिक और आधारभूत संरचना के प्रमुख मानकों पर अपेक्षाकृत रूप से पिछड़ों का समग्र, प्रभावी, सतत एवं तेजी से विकास करना है। इसके अंतर्गत कुल 40 इंडिकेटर्स है।...