टिहरी, जुलाई 22 -- जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम) नितिका खण्डेलवाल ने जिला सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन काफी चुनौतिपूर्ण होता है। इसलिए एसडीएम, बीडीओ, आरओ, एआरओ, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट व पीठासीन अधिकारी सभी एक दूसरे के सम्पर्क में रहते हुए निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं धैर्यपूर्वक चुनाव सम्पन्न करायें। बरसात के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन अधिकारी को प्रत्येक तहसील कन्ट्रोल रूम में 10-10 तिरपाल रखवाने के निर्देश दिये, ताकि आवश्यतानुसार मतदेय स्थलों में उपयोग में लाये जा सकें। कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान प्रक्रिया को सभी व्यवस्थाएं देखते हुए समय से मतदेय स्थलों पर पहुंचना तथा मतदान कराने के बाद सभी निर्वाचन सामाग्री जमा कराने के ...