भागलपुर, फरवरी 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता समन्वय समिति का रजत जयंती महोत्सव सह महासम्मेलन का आयोजन गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में रविवार को प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र प्रसाद सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद कुमार और वर्धा विवि के कुलपति डॉ. मनोज कुमार थे। मुख्य अतिथि डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि समन्वय समिति को अधिक क्रियाशील बनाने की जरूरत है। इस मौके पर डॉ. फारूक अली ने कहा कि समन्वय समिति सामाजिक संगठनों की संयोजन इकाई है, जिसकी स्थापना 1997 में की गई थी। जबकि प्रकाश चंद्र गुप्ता, ऐनुल होदा और कमल जायसवाल के द्वारा आगामी कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री के नाम निर्धारित मांग पत्र का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। मांग पत्र में वर्तमान हवाई अड्डा से छोटे विमान की उड़ान सेवा तत्काल प्र...