बेगुसराय, फरवरी 6 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में जिला अधिकारी के निर्देश पर प्रखंड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक गुरुवार को हुई। अध्यक्षता प्रखंड विकास अधिकारी चिरंजीव पांडेय ने की। इस दौरान प्रखंड की विभिन्न समस्याओं पर समन्वय स्थापित करते हुए विकास के कार्यों पर चर्चा की गयी। अंचल, कृषि, मनरेगा योजना, आवास योजना, कल्याण विभाग, जीविका,बाल विकास परियोजना, प्रखंड पशुपालन विभाग, पंचायती राज,चिकित्सा, सहकारिता विभाग, आपूर्ति, बिजली, सांख्यिकी, श्रम, उद्यान से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई तथा आवश्यक निर्देश दिये गये। मौके पर सीओ सूरज कुमार,कार्यक्रम अधिकारी पंकज कुमार,सीडीपीओ मोनिका रानी,जीविका से मनोरंजन कुमार,बिजली विभाग के कनीय अभियंता नीरज कुमार, डॉक्टर हिमांशु कुमार, उद्यान अधिकारी राजा राम,कल...