काशीपुर, जून 21 -- काशीपुर। ब्लॉक सभागार में शनिवार को कृषि मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में बहुद्देशीय शिविर लगाया गया। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनकर समाधान का भरोसा दिया। शिविर में विद्युत बिल ठीक करने, भूमिहीन परिवारों को भूमि पट्टा दिलाने, हैंडपंप लगाने, भूमि विवाद आदि से संबंधित 23 शिकायतें मिलीं। जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया। शनिवार को ब्लॉक सभागार में लगे शिविर में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया। कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्तियों को मिले, इसके लिए अधिकारी आपसी समन्वय व सकारात्मक सोच के साथ काम करें। ताकि व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। इसलिए हम सभी को सकारात्मक सोच के साथ आपसी ...