प्रयागराज, अगस्त 28 -- प्रयागराज, संवाददाता। पुलिस आयुक्त एवं जनप्रतिनिधियों की समन्वय बैठक गुरुवार को आयुक्त कार्यालय में हुई जिसमें सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, विधायक फूलपुर दीपक पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान, एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष यमुनापार राजेश शुक्ला मौजूद रहे। बैठक में भाजपाइयों ने पुलिस आयुक्त से क्षेत्र की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था एवं नागरिक सुविधाओं के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार ने जनप्रतिनिधियों व भाजपा नेताओं के सुझावों पर ध्यान देने और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके लिए उन्होंने संबंधितों को दिशा-निर्देश भी दिए। जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता थाने जाएं तो उन्हें सम्मान मिलना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...